@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ दस दिवसीय कार्यशाला-"जम्मू काश्मीर : एक नव विमर्श"

दस दिवसीय कार्यशाला-"जम्मू काश्मीर : एक नव विमर्श"

मेरठ विश्वविद्यालय में हुआ जम्मू काश्मीर के मुद्दों पर मंथन


मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग और जम्मू काश्मीर अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 08 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चली।

दस दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में जम्मू काश्मीर के ऐतिहासिक, भौगोलिक, राजनीतिक एवं सास्कृतिक विषयों के साथ ही कई अन्य मसलों पर मंथन हुआ जिसमें अकादमिक जगत से जुड़े प्रमुख व्याख्याताओं के अलावा कई अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।