अभिनव संदेश यात्रा पहुंची हैदराबाद
JKSC   04-Apr-2016


अभिनवगुप्त सहस्त्राब्दी समारोह के अंर्तगत आयोजित अभिनव संदेश यात्रा का ग्रुप ए नए पड़ाव पार करते हुए 4 अप्रैल को हैदराबाद पहुंचा। जहां भाग्यनगर स्थित नागालक्ष्मी कनकदुर्गा माता मंदिर में कलश पूजन किया गया। इसके अलावा ग्रुप का नेतृत्व कर रहे जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र दिल्ली के सचिव मनीष चौधरी और अभिनवगुप्त सहस्त्राब्दी समारोह से जुड़े अजय भारती ने कश्मीरी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हे अभिनवगुप्त के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही वहां रह रहे कश्मीरी समाज के लोगों से अपील की, कि वे अपनी जन्मभूमि को फिर से याद करें और वहां वापस लौटे। इस अवसर पर उपस्थित कश्मीरी समाज के लोगों ने अभिनवगुप्त सहस्त्राब्दी समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही। इससे पहले 2 और 3 को अप्रैल बैंगलौर और तिरूवल्लुर में भी अभिनव संदेश यात्रा के कार्यक्रम हुए। यात्रा के प्रत्येक पड़ाव में वहां रह रहे कश्मीरी समाज के लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है और उनसे 11 जून को कश्मीर पहुंचने की अपील भी की जा रही है।

उधर दूसरे ग्रुप बी का पड़ाव 3 और 4 अप्रैल दोनों दिन मुंबई में रहा। यहां पहुंचने पर अभिनव संदेश यात्रा का भव्य स्वागत हुए। 3 अप्रैल को कश्मीरी पंडित एसोसिएशन ने शारदा भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के मुंबई चैप्टर की उपाध्यक्ष श्रीमती शक्ति मुंशी, जम्मू-कश्मीर की गतिविधियों से जुड़े सीपीभारद्वाज और कश्मीरी पंडित एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों से निवेदन भी किया गया कि वे 11जून को श्रीनगर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हो। वहीं दूसरे दिन 4 अप्रैल को मुंबादेवी मंदिर में कलश पूजन का कार्यक्रम हुआ। जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र से जुड़े अवनीश राजपूत ने बताया कि मुंबई में एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संपूर्ण यात्रा की जानकारी दी गई। दो दिन के मुंबई पड़ाव के दौरान ग्रुप के लोगों ने वहां रह रहे कश्मीरी समाज के लोगों से जनसंपर्क भी किया। यात्रा 5 अप्रैल को अहमदाबाद के रवाना होगी।