संकल्प दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
JKSC   18-Mar-2015



जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर धनबाद चैप्टर की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रक्षा विशेषज्ञ सेवानिवृत्त कर्नल जयवंश सिंह ने कहा कि आइएसआइएस ने जम्मू-कश्मीर में अपनी सक्रियता बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अलकायदा को अपने साथ मिलाते हुए वहां यह संगठन गैर मुस्लिमों को मारने को योजना बना रहा है।


कर्नल जयवंश सिंह ने बताया कि भारत को अगर सुपर पावर बनना है तो उसे पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) को देश का हिस्सा बनाना होगा। इस भूभाग को अपने कब्जे में लिए बिना भारत सुपर पावर नहीं बन सकता। 21वीं सदी का कुरुक्षेत्र जम्मू-कश्मीर बनने वाला है। भारत के इस भूभाग पर न सिर्फ पाकिस्तान और चीन की नजर है, बल्कि आइएसआइएस भी इस इलाके को अपना प्रमुख केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहा है।