पाकिस्तान में कुपोषण से 311 हिंदू बच्चों की मौत
JKN   16-Dec-2014

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एकमात्र हिंदू बहुल जिले थारपरकर में पिछले 11 महीनों के दौरान कुपोषण व अन्य समस्याओं के चलते पांच साल से कम उम्र के 311 बच्चों की मौत हुई है। मौत की अहम वजह श्वांस अवरोध, जन्म के समय कमवजन और न्यूमोनिया बताए जा रहे हैं।


थारपरकर दक्षिणी सिंध प्रांत का एक रेगिस्तानी इलाका है। राजस्थान से लगायह क्षेत्र लंबे समय से भीषण सूखे की चपेट में है। प्रधान सचिव ने सिंधहाईकोर्ट में इस संदर्भ में रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालोंमें 118 बच्चे नवजात थे, जिनकी जन्म के दिन ही मृत्यु हो गई, जबकि 82 बच्चों की मौत जन्म के एक महीने के अंदर हुई। 28 बच्चों की मौत डेढ़ से तीनमहीने की उम्र में हुई जबकि 29 बच्चों ने आठ महीने से एक साल की उम्र मेंदम तोड़ा। रिपोर्ट में बताया गया कि थार समुदाय के लोग, खासकर महिलाओं मेंस्वास्थ्य को लेकर जागरूकता का अभाव है। ज्यादातर परिवारों में औसतन आठबच्चे हैं। हालांकि रिपोर्ट में क्षेत्र में भोजन की उपलब्धता में कमी केसंबंध में कुछ नहीं कहा गया है।

निजी चैनलों ने क्षेत्र में पिछले एक साल से आपातकालीन स्थितियों से निपटनेमें स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही पर कई बार सवाल उठाया है। अपनी कमी कोस्वीकारने की बजाय स्थानीय सरकार ने यहां के ¨हदुओं के खराब भोजन चयन परसवाल उठाया है।